DESK : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान आमजन से जुड़ा एक अनोखा लेकिन अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, मात्रा और मूल्य को लेकर मानकीकरण की मांग करते हुए केंद्र सरकार से इस पर ठोस कानून बनाने का आग्रह किया। सांसद रवि किशन ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में हर रोज करोड़ों लोग ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में भोजन करते हैं लेकिन वहां मिलने वाले खाने-पीने के सामान की न तो गुणवत्ता तय है, न ही मात्रा और न ही मूल्य। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कहीं समोसा छोटा मिलता है, कहीं बड़ा। कहीं 10 रुपये में तो कहीं 50 रुपये में बिकता है चांदनी चौक में सस्ता, गोरखपुर में महंगा और फाइव स्टार होटल में तो कीमत आसमान छूती है।
रवि किशन ने आगे कहा कि यह एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां करोड़ों उपभोक्ता हैं लेकिन अब तक किसी प्रकार का कोई नियम-कानून लागू नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी होटल में एक कटोरी दाल 100 रुपये की मिलती है, तो किसी और ढाबे में वही 120, 250 या 400 रुपये में दी जाती है और यह सब बिना किसी मानकीकरण के हो रहा है।
बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बड़े सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि खाद्य वस्तुओं के मूल्य, गुणवत्ता और मात्रा को लेकर स्पष्ट और पारदर्शी कानून बनाया जाए, ताकि देशवासियों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके।