DESK : बिहार में चुनावी हलचल तेज़ है और तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछा दी है, इस बीच सबसे चर्चित नाम बनकर उभरे हैं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव। हाल ही में पप्पू यादव तब सुर्खियों में आए जब उन्हें राहुल गांधी की एक रैली के दौरान मंच (ट्रक) पर चढ़ने से रोक दिया गया, इसके बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि इस पूरे प्रकरण पर पप्पू यादव ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा की धक्का-मुक्की जैसी कोई बात नहीं थी। मुझे उस रैली में जाना ही नहीं था, जब गया तो सिक्योरिटी कारणों से ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया और मैंने भी कोई आपत्ति नहीं जताई।
मेरे नेता राहुल गांधी हैं, मेरी लड़ाई गुंडाराज और नीतीश सरकार से है
बिहार चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे नेता राहुल गांधी हैं और मैं उनके साथ हूं। मेरी लड़ाई बिहार के गुंडाराज से है, विकास के लिए है और उस व्यवस्था से है जो गरीबों को दबाती है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और बिहार चुनाव को लेकर विस्तृत बातचीत हुई। अभी केवल चुनाव की रणनीति पर बात हो रही है, रही बात भूमिका की तो जो भी राहुल गांधी तय करेंगे मैं उसे स्वीकार करूंगा।
मुख्यमंत्री बनने की इच्छा? पप्पू यादव ने क्या कहा?
क्या पप्पू यादव मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी तय करेगी। हां मैं 80-90 के दशक से राजनीति में हूं, सात में से छह बार निर्दलीय जीत दर्ज की है। अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है तो बेहतर सेवा कर सकूंगा। पप्पू यादव ने याद दिलाया कि कोरोना काल में उन्होंने अपने खर्चे पर बिहारी प्रवासियों को घर लौटने में मदद की थी गुजरात, असम, महाराष्ट्र तक जाकर मैंने अपने लोगों की मदद की यही मेरी असली पूंजी है।
प्रशांत किशोर पर तंज, चिराग पासवान पर निशाना
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर टिप्पणी करते हुए पप्पू यादव ने कहा उनका रिकॉर्ड देखिए, जहां गए वहां चुनाव हराया। गोवा, महाराष्ट्र के बाद बिहार में आकर कुर्ता-पजामा पहन लिया, लेकिन कोई जादू नहीं चला। चिराग पासवान पर भी पप्पू यादव ने सीधा हमला बोला। रामविलास पासवान के बंगले को सरकार ने छीना, उनके चाचा को अपने साथ मिला लिया। चिराग अब उसी पार्टी के साथ हैं, जहां उनके साथ न्याय नहीं हुआ वह किस मुंह से बिहार में वोट मांगेंगे?
वोटर लिस्ट पर भी उठाए सवाल
बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर मचे घमासान पर पप्पू यादव ने बीजेपी को घेरा, बीजेपी पुराने लोगों के वोट काटने में लगी है जिनके बाप-दादा का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, उनसे आज दस्तावेज़ मांगे जा रहे हैं यह अन्याय है। उन्होंने दावा किया कि कई ऐसे नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट डाला था।