शिक्षा क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी: रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों के वेतन में दोगुनी वृद्धि

Share

PATNA : नवम्बर 2005 से सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। इसी दिशा में शिक्षा के बजट में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है, जो 4366 करोड़ रुपए से बढ़कर अब 77690 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। शिक्षा प्रणाली में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति, नये विद्यालय भवनों का निर्माण और आधारभूत संरचना के विकास से व्यापक सुधार हुए हैं। शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की भूमिका को महत्व देते हुए, सरकार ने इनके मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करते हुए इसे दोगुना करने का फैसला लिया है।

मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों का मानदेय अब 1650 रुपए से बढ़ाकर 3300 रुपए किया गया है। माध्यमिक और उच्च शिक्षा विद्यालयों में तैनात रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दिया गया है। वहीं, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8000 रुपए से बढ़ाकर 16000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, इन कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि भी 200 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए की गई है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031