Big Breaking: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही: यमुनोत्री मार्ग बाधित, कई मजदूर लापता

Share

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार देर रात को बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ के पास बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि इस घटना में निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान हुआ है और 8 से 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं।

लापता मजदूर नेपाली मूल के, सैलाब में बहने की आशंका

घटना रविवार तड़के करीब 2:12 बजे की बताई जा रही है। बड़कोट के थाना प्रभारी दीपक कठेत के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर तंबू में ही रह रहे थे, जो बादल फटने से आई तेज सैलाब की चपेट में आकर बह गए। सभी लापता मजदूरों के नेपाली मूल के होने की जानकारी दी गई है।

बचाव अभियान जारी, कई एजेंसियां मौके पर

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यातायात प्रभावित, कई जगह सड़कें बंद

बादल फटने के कारण सिलाई बैंड के साथ-साथ यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो से तीन स्थानों पर मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ओजरी के पास सड़क संपर्क टूट गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीमें मार्ग खोलने में जुटी हुई हैं।

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा, पुल पर खतरा

जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में कुपड़ा, कुंशाला, त्रिखिली मोटर पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031