JAMUI : पूर्वांचल में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जमुई जिले के झाझा प्रखंड स्थित उलाई नदी पर बने बरमसिया कॉजवे पुल का लगभग 20 फुट हिस्सा धंस गया है। तेज बहाव और लगातार बारिश के चलते यह पुल कमजोर हो चुका था, जिससे पुल पर डेढ़-डेढ़ फुट गहरी दरारें उभर आई थीं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब पुल का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि यह पुल झाझा शहर को महापुर पंचायत के चांय, बरमसिया, चितोचक, महापुर, तुम्हापहाड़, परासी, लौंगाय सहित दर्जनों गांवों से जोड़ता था। पुल टूटने के बाद इन गांवों का मुख्य बाजारों, स्वास्थ्य संस्थानों और अन्य जरूरी सेवाओं से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अब निराशा की स्थिति में हैं कई दिनों से लगातार प्रशासन को पुल की हालत को लेकर चेताया गया था, लेकिन समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब जब पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, तो आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। लोगों को बाजार और अस्पताल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने स्थिति का जायजा लिया और पुल पर लकड़ी की अस्थायी पटरी लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। दोपहिया वाहनों के लिए एक अस्थायी गेटवे बनाने की भी तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रखा गया है। बिहार के कई जिलों में लगातार भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और तालाबों के आसपास न जाने की अपील की है।