PATNA : बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो क्लिप 27 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वे कथित तौर पर एक पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। लगभग तीन मिनट के इस ऑडियो में बातचीत एक मृत्युप्रमाण पत्र को लेकर शुरू होती है, लेकिन बात अचानक ही तू-तू, मैं-मैं में बदल जाती है। ऑडियो में विधायक पंचायत सचिव से नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया? जब सचिव ने बताया कि वह उनकी आवाज पहचान नहीं पाए तो विधायक और भड़क गए। उन्होंने कथित तौर पर कहा जूता से मारेंगे तुमको खींचकर, रिकॉर्ड करो चाहे कुछ करो। इतना ही नहीं उन्होंने सचिव को धमकाते हुए कहा अब ट्रांसफर नहीं, दूसरा बात हो जाएगा जिसे कई लोगों ने गंभीर धमकी के तौर पर लिया है।
पंचायत सचिव ने भी पलटवार करते हुए कहा आपके धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं, काम की बात कीजिए। इसके बाद बातचीत और तीखी होती चली गई, इस ऑडियो के वायरल होते ही विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी नेताओं ने इसे जंगलराज की वापसी और गुंडा तत्वों की सरकार करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरा है। बीजेपी प्रवक्ताओं ने सवाल उठाया कि क्या राजद विधायकों को सरकारी कर्मियों को धमकाने का लाइसेंस मिल गया है?
वहीं राजद की ओर से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, पार्टी के कुछ नेताओं ने ऑडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं जबकि विधायक भाई वीरेंद्र ने भी अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। भाई वीरेंद्र इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं, हाल ही में 23 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उन्होंने कहा था सदन किसी के बाप का नहीं है जिसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ था। उनका ताजा ऑडियो एक बार फिर उनके आक्रामक रवैये को उजागर करता है।