RANCHI : झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन से मिलने पहुँचीं। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों की टीम से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की बारीक जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया।

इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन भी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि सभी की प्रार्थना है कि ईश्वर जल्दी से जल्दी रामदास सोरेन जी को पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करें और वे शीघ्र ही सक्रिय राजनीति में लौटकर झारखंड के विकास में अपना योगदान दें। शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडिया को बताया कि शिक्षा मंत्री को अस्पताल में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और उनकी हालत में सुधार के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम तत्पर है।