पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। शादी का झांसा देकर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ लगातार यौन शोषण करने और उसे गर्भवती बनाने वाले 23 वर्षीय आरोपित को गुवा पुलिस ने गिरफ्तार कर चाईबासा जेल में न्यायिक हिरासत भेज दिया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में मामले का पूरा खुलासा किया।
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ानंदा गांव का रहने वाला माना अंगरिया पिछले दो वर्षों से पीड़िता को शादी का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा था। आरोपित पड़ोस के गांव का होने के कारण नाबालिग से आसानी से संपर्क में रहता था और उसे अक्सर जंगल या सुनसान जगहों पर ले जाकर शोषण करता। इसी क्रम में नाबालिग गर्भवती हो गई। परिवार ने नाबालिग को गुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गर्भावस्था की पुष्टि की। अस्पताल कर्मियों ने तुरंत बाल अधिकार मंच की महिलाओं को सूचना दी, जो अस्पताल पहुंचीं और पीड़िता से गहन बातचीत की।
नाबालिग ने रोते हुए सारी आपबीती सुनाई, जिसमें आरोपित के नाम, घटनाओं की तारीखें और तरीके का जिक्र किया। कार्यकर्ताओं ने माता-पिता को बुलाकर गुवा थाने ले गईं, जहां पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 8 के साथ आईपीसी की धारा 376(3) एवं अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई।शिकायत मिलते ही गुवा पुलिस ने छानबीन तेज कर दी। रविवार सुबह गुप्त सूचना पर एक विशेष टीम ने बड़ानंदा गांव में दबिश दी और आरोपित माना अंगरिया को उसके घर से धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया, यह भी स्वीकार किया कि वह नाबालिग को मोबाइल पर लुभाता था और शादी का वादा करता रहा। आरोपित के पास से पीड़िता के साथ की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी बरामद हुईं, जो जांच का हिस्सा बनी हुई हैं। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।





