रांची। रांची जिले के मांडर प्रखंड अंतर्गत सरगांव गांव निवासी सरस्वती लकड़ा की सकुशल घर वापसी हो गई है। मानसिक रूप से अस्वस्थ सरस्वती 13 जनवरी से लापता थीं। इस संबंध में उनके पति कृष्णा उरांव ने 16 जनवरी को मांडर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
परिजनों के अनुसार, लापता होने के बाद सरस्वती पहले मुंबई पहुंचीं और वहां से चेन्नई चली गईं। मामले की जानकारी स्थानीय विधायक एवं राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को मिलने के बाद उन्होंने तत्काल सरस्वती की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधा।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य श्रम विभाग के प्रवासी नियंत्रण कक्ष और चेन्नई पुलिस से संपर्क से संपर्क किया। श्रम विभाग और चेन्नई पुलिस की तत्परता, साथ ही सरस्वती द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से दी गई जानकारी के आधार पर उन्हें चेन्नई में सुरक्षित पाया गया। इस पूरे प्रयास में कांग्रेस नेत्री सरिता तिग्गा ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए सहयोग किया।
बताया गया कि सरस्वती लकड़ा अब चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से अपने पति कृष्णा उरांव के साथ ट्रेन के माध्यम से रांची के लिए रवाना हो चुकी हैं। उनकी सुरक्षित वापसी की सूचना मिलते ही परिजनों और गांववासियों ने राहत की सांस ली।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सरस्वती की सुरक्षित वापसी में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी व्यक्ति के लापता होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।





