मृणाल ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबर है कि 14 फरवरी को वह जाने-माने साउथ के एक्टर धनुष से शादी करने जा रही हैं।कहा जा रहा है कि सेरेमनी काफी प्राइवेट इवेंट में होगी। अगर मृणाल के फैशन की बात करें तो वह जितनी सिंपल दिखती हैं, फैशन और स्टाइल के मामले में उतनी ही प्रोफेशनल भी हैं। लड़कियां उनकी स्टाइलिंग से जरूर आइडिया ले सकती हैं।
हरे और लाल रंग की पैठणी साड़ी

मृणाल ठाकुर हरे-लाल पैठणी साड़ी में परंपरा और मॉडर्न एलिगेंस का खूबसूरत मेल पेश करती दिख रही हैं। मोर डिजाइन, सुनहरा बॉर्डर, गजरा और सॉफ्ट मेकअप उनके इस रॉयल एथनिक लुक को और खास बना रहा है।
सुनहरी ऑर्गेन्जा साड़ी

मृणाल ठाकुर सुनहरी ऑर्गेन्जा साड़ी और बैंगनी कढ़ाईदार ब्लाउज में रॉयल अंदाज बिखेरती नजर आ रही हैं। भारी चोकर और खुले बाल उनके लुक में शालीनता जोड़ते हैं, जबकि यह स्टाइल पारंपरिक साड़ी और मॉडर्न ग्लैमर का परफेक्ट मेल दिखाता है।
मेटैलिक विंग्ड डिजाइन ड्रेस

एलिगेंस की मिसाल मृणाल ठाकुर इस स्टेटमेंट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट और क्लासी नजर आ रही हैं।मेटैलिक विंग्ड डिजाइन वाले इस अनोखे टॉप के साथ स्लीक हेयरस्टाइल और बोल्ड आई-मेकअप उनके लुक को पावरफुल बना रहा है।मिनिमल एक्सेसरीज के साथ यह लुक साबित करता है कि म्रुनल मॉडर्न फैशन में भी उतनी ही ग्रेसफुल हैं।
ब्लैक पावर-सूट\

एलिगेंस की मिसाल मृणाल ठाकुर इस ब्लैक पावर-सूट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट और ग्रेसफुल नजर आ रही हैं।सॉफ्ट वेवी हेयर, न्यूड मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज उनके इस मॉडर्न अंदाज को और क्लासी बनाती हैं।यह लुक साबित करता है कि सादगी और आत्मविश्वास के साथ भी ग्लैमर को परफेक्ट तरीके से कैरी किया जा सकता है।
रेड इंडो-वेस्टर्न आउटफिट

मृणाल ठाकुर इस रेड इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।क्रॉप टॉप, हाई-वेस्ट शरारा पैंट और लॉन्ग जैकेट के साथ स्टोन-स्टडेड चोकर उनके लुक को परफेक्ट फिनिश देता है।यह अंदाज उनके एथनिक चार्म और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल दिखाता है।





