15 अगस्त 2027 से दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, जानें रूट से लेकर स्पीड तक सब कुछ यहां

Share

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड परियाेजना को चरणबद्ध ढंग से चालू किया जाएगाऔर सबसे पहले 15 अगस्त 2027 को गुजरात के नवसारी जिले में बिलिमोरा से सूरत के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलेगी। इसके बाद वापी से सूरत, वापी से अहमदाबाद, ठाणे से अहमदाबाद एवं आखिर में मुंबई से अहमदाबाद के बीच परिचालन शुरू किया जाएगा।

वैष्णव ने यहां रेल भवन में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर संस्करण के उद्घाटन की घोषणा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के कार्यान्वयन के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 से चलेगी। पहले चरण में बुलेट ट्रेन सूरत से बिलीमोरा (नवसारी) के बीच 48 किलोमीटर के खंड पर संचालित होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से वापी–सूरत, वापी–अहमदाबाद, ठाणे–अहमदाबाद और अंत में मुंबई–अहमदाबाद पूरे रूट पर बुलेट ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार, मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत अब तक 508 किलोमीटर में से 330 किलोमीटर वायाडक्ट और 408 किलोमीटर पियर का निर्माण पूरा हो चुका है।  ज‍िस पर बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। साबरमती और मुंबई के बीच की दूरी बुलेट ट्रेन 2 घंटे और 17 मिनट में तय करेगी। 17 नदी पुल, 5 पीएससी और 11 स्टील ब्रिज तैयार किए गए हैं। परियोजना के विभिन्न हिस्सों में सुरंग, ट्रैक, स्टेशन और डिपो का कार्य तेजी से प्रगति पर है।

मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति

(12 दिसंबर 2025 तक)

-कुल 508 किमी में से 330 किमी वायाडक्ट और 408 किमी पियर का कार्य पूर्ण

-17 नदी पुल, 5 पीएससी (प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट) और 11 स्टील ब्रिज का निर्माण पूरा

-230 मीटर लंबे स्टील ब्रिज का पहला 130 मीटर स्पैन तैयार

-235 किमी ट्रैक पर 4.7 लाख से अधिक साउंड बैरियर लगाए गए

-560 ट्रैक किमी (130 रूट किमी) आरसी ट्रैक बेड का निर्माण पूरा

-मुख्य लाइन वायाडक्ट के 85 किमी हिस्से में करीब 3700 OHE मास्ट लगाए गए

-पालघर जिले में 7 पहाड़ी सुरंगों पर खुदाई कार्य जारी

-बीकेसी से शिल्फाटा (महाराष्ट्र) के बीच 21 किमी सुरंग में से 5 किमी —-एनएटीएम टनल का कार्य पूरा

-सूरत और अहमदाबाद में रोलिंग स्टॉक डिपो का निर्माण जारी

-गुजरात के सभी स्टेशनों पर सुपर-स्ट्रक्चर का काम अंतिम चरण में

-महाराष्ट्र में मुंबई भूमिगत स्टेशन पर बेस स्लैब कास्टिंग का कार्य चल रहा है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है और तय समयसीमा के अनुसार 2027 में देश को पहली बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है।

पीएम ने क‍िया दौरा
नवंबर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर हो रहे काम की समीक्षा की। इंजीनियरों और कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने टाइमलाइन, स्पीड टारगेट और कंस्ट्रक्शन के अहम पड़ावों के बारे में अपडेट लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, टीम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रोजेक्ट सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि अगर इस प्रोजेक्ट के अनुभवों को ब्लू बुक की तरह डॉक्यूमेंट किया जाए और इकट्ठा किया जाए, तो भारत बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट्स को बड़े पैमाने पर लागू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकता है और बार-बार एक्सपेरिमेंट करने से बचने के महत्व पर जोर दिया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031