रांची। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय यात्रा पर झारखंड आ रही हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक से लोकभवन के 200 मीटर की परिधि को सदर अनुमंडल दंडाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। यह बीएनएसएस की धारा के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की गई। उपरोक्त क्षेत्र के ऊपर ड्रोन, पैराग्लाइडिंग व हॉट एयर बैलूंस पूरी तरह वर्जित रहेंगे। यह निषेधाज्ञा 28 दिसंबर सुबह 6:00 बजे से 30 दिसंबर रात 10:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।
ऑटो और ई-रिक्शा पर पूरी तरह रोक
एयरपोर्ट से लोकभवन तक के मार्ग पर तीन दिनों के लिए ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए इस रूट पर 300 से अधिक अतिरिक्त ट्रैफिक जवान तैनात किए जाएंगे।
हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने हवाई यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। 28 दिसंबर की शाम की उड़ानों के यात्रियों को शाम 4:30 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है। वहीं, 29 दिसंबर की सुबह की उड़ानों के लिए यात्रियों को सुबह 7:30 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंचना अनिवार्य होगा।
समापन समारोह में राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि
30 दिसंबर को कार्तिक जतरा के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस अवसर पर कई दिग्गज नेता भी मंच साझा करेंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हैं।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।





