अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया है। हत्या में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक बांस का डंडा बरामद किया है। इस मामले में दो बाल अपचारियों को नियमानुसार निगरानी में लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को ग्राम पिण्डारा ठाकुर निवासी संतोष मिश्रा ने थाना मुसाफिरखाना में तहरीर दी। उन्होंने बताया था कि उनका पुत्र रत्नेश मिश्रा उर्फ शिवा (23) शाम 6:30 बजे शौच के लिए नहर पटरी गया था। उसी दौरान गांव के ही अंकित यादव, पंकज यादव और शिवपूजन यादव सहित अन्य लोगों ने एक राय होकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रत्नेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने सभी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस विशेष टीम ने शुक्रवार को ग्राम पिण्डारा ठाकुर से अभियुक्त अंकित यादव उर्फ लालू यादव, पंकज यादव और शिवपूजन यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। अभियुक्त अंकित यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस की सतर्क निगरानी बनी हुई है।





