पटना : आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह के लखीसराय आगमन के दौरान कथित तौर पर की गई हर्ष फायरिंग को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि सत्ता के रक्षक ही अब सत्ता के नशे में डूब गए हैं.
राजद नेता शक्ति यादव ने कहा है कि इस घटना से साफ हो गया है कि सैयां भइल कोतवाल तो डर काहे का. उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि जिस बंदूक से हर्ष फायरिंग हुई है सरकार उसे चिड़िया मारने वाली बंदूक साबित कर दे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. लेकिन शक्ति यादव ने दावा किया कि जिस बंदूक से डिप्टी सीएम के स्वागत में हर्ष फायरिंग की गई वह कोई चिड़िया मारने वाली बंदूक नहीं बल्कि सहित तौर पर बंदूक थी जिसे हर्ष फायरिंग की गई.
Post Views: 12





