शेरघाटी में विधायक दीपा कुमारी और मंत्री संतोष सुमन का लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Share

शेरघाटी :  इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक दीपा कुमारी और बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार (संतोष सुमन) जीत के बाद पहली बार आभार यात्रा के तहत जब डुमरिया पहुंचे, तो हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी।

 नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में जिस तरह लोगों ने स्वागत किया, वह अभूतपूर्व रहा। जगह-जगह पर लोगों ने ढोल–नगाड़ों, डिजे की धुन, आतिशबाज़ी, फूल-मालाओं के साथ जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर विशेष स्वागत किया। इस दौरान एनडीए के कार्यकर्ताओं ने डिजे की तेज धुन पर जमकर नृत्य किया। डुमरिया बाज़ार, बेनिनगर, मैगरा, मंझाली समेत कई स्थानों पर लोगों ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। क्षेत्र में लगातार “दीपा कुमारी जिंदाबाद” और “संतोष कुमार जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे। वहीं आभार यात्रा के दौरान विधायक दीपा कुमारी और मंत्री संतोष सुमन ने रास्ते में कई स्थानों पर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी की और क्षेत्र की शांति, समृद्धि और जनता की प्रगति की कामना की। पूजा के बाद जहां-जहां काफिला पहुंचा, वहां लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। वहीं इस दौरान विधायक दीपा कुमारी ने कहा कि मैं इमामगंज और डुमरिया की जनता के स्नेह और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आज डुमरिया में जो प्यार मिला, वह जीवनभर याद रहेगा। हमारी प्राथमिकता होगी कि डुमरिया और पूरे इमामगंज क्षेत्र में विकास को नई रफ़्तार दी जाए। सड़कों का चौड़ीकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, महिलाओं व युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू किए जाएंगे। यह जीत जनता की है और अब जिम्मेदारी हमारी कि क्षेत्र को नई पहचान मिले। आप लोगों ने जो अपार प्यार दिया है, उसके लिए मैं आजीवन रिणी रहूंगी।

वहीं मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि मंत्री डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं, बल्कि इमामगंज की जनता की है। चौथी बार यहां की जनता ने हम पार्टी के उम्मीदवार को चुनकर सदन में भेजा है, इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। नक्सल प्रभावित डुमरिया में आज जो ऐतिहासिक स्वागत हुआ जेसीबी मशीन से अभिनंदन, ढोल–नगाड़ों की गूंज, डिजे पर नृत्य और जनसैलाब यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। अब हमारी प्राथमिकता होगी कि इमामगंज–डुमरिया क्षेत्र में जल–संसाधन और सिंचाई से जुड़ी हर बड़ी समस्या का समाधान तेजी से किया जाए। तालाबों, आहरों, नहरों का पुनर्जीवन, चेक-डैम निर्माण, आधुनिक सिंचाई योजनाओं का विस्तार और पेयजल आपूर्ति की नई परियोजनाएं तत्काल शुरू की जाएंगी। हमारा लक्ष्य है कि किसान, युवा और सामान्य जनता विकास का सीधा लाभ महसूस करें और आने वाले समय में यह क्षेत्र बिहार में मॉडल क्षेत्र के रूप में पहचान बनाए। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा को एक मॉडल विधानसभा बनाने का मेरा संकल्प है, वह पूरा करने का मैं काम करूंगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार सोनी, पश्चिममंडल अध्यक्ष बीरबल राय, डॉक्टर कैलाश प्रसाद, कमोद गुप्ता,  मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद, शिक्षक एवं समाजसेवी मनीष गुप्ता, पंकज गुप्ता, संतोष सोंडिक, पूर्व मुखिया संजय, जदयू के वरिष्ठ नेता सबलू मुखिया, डुमरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख संतोष गुप्ता, रूबी देवी, पार्वती देवी, हम के जिला अध्यक्ष नारायण मांझी, रामप्रीत भारती सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

TAGS:

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031