कदमकुआं थाना क्षेत्र में जर्जर मकान धंसने से मचा हड़कंप, NDRF ने तीन लोगों की बचाई जान

Share

PATNA : राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, शाम सालिमपुर अहरा स्थित दलदली रोड पर बाकरगंज नाले के ऊपर बना एक पुराना मकान अचानक धंस गया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय मकान के अंदर तीन लोग फंसे हुए थे, सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद NDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, मिली जानकारी के मुताबिक यह मकान लंबे समय से जर्जर हालत में था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले के ऊपर बने इस मकान की नींव लगातार नमी के कारण कमजोर हो चुकी थी। अचानक तेज आवाज के साथ मकान का पिछला हिस्सा धंस गया, जिससे पूरा ढांचा कुछ ही देर में गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रशासन को सूचित किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए तत्काल NDRF को बुलाया गया, राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

एक अधिकारी ने बताया मकान नाले के बिल्कुल ऊपर बना हुआ था, लगातार नमी और रखरखाव की कमी के कारण इसकी नींव कमजोर हो गई थी। समय रहते रेस्क्यू टीम पहुंच गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सालिमपुर अहरा और बाकरगंज नाले के आसपास कई पुराने और जर्जर मकान हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। एक निवासी ने बताया हमने कई बार नगर निगम और प्रशासन को इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई आज NDRF की तत्परता से बड़ी जानहानि होने से बच गई।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930