देवघर (मधुपुर): झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में सोमवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के बीचोंबीच राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा पर हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात में अपराधियों ने बैंक से लाखों रुपये नगद और जेवरात लूट लिये। लूट की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
हेलमेट और बुर्का पहनकर घुसे अपराधी
सूत्रों के मुताबिक, दोपहर करीब 12:45 बजे दो अपराधी हेलमेट और बुर्का पहनकर बैंक में दाखिल हुए। बैंक में प्रवेश करते ही उन्होंने पिस्तौल निकालकर वहां मौजूद लोगों को डराना शुरू कर दिया। उनके पीछे से चार अन्य साथी भी अंदर घुस गए। कुछ ही पलों में अपराधियों ने पूरी बैंक शाखा को अपने कब्जे में ले लिया।
मोबाइल छीनकर किया बंदियों जैसा बर्ताव
अपराधियों ने सबसे पहले बैंक में मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों से मोबाइल फोन छीन लिए ताकि कोई पुलिस को सूचना न दे सके। इसके बाद हथियार के बल पर उन्होंने कैश काउंटर को खाली कराया और ग्राहकों के पास मौजूद सोना-जेवरात और नकदी भी छीन लिए। इस दौरान अपराधियों ने कई ग्राहकों व कर्मचारियों से मारपीट भी की।
20 मिनट तक रही बैंक में दहशत
करीब 20 मिनट तक अपराधियों ने बैंक को बंधक जैसा माहौल बना दिया। पूरे समय लोग जान बचाने के लिए सहमे रहे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बैंक से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वे दोपहिया वाहनों पर बैठकर भागे।
पुलिस को मिली सूचना, जांच शुरू
जैसे ही अपराधियों के निकलने के बाद लोगों ने शोर मचाया, बैंक अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। एसडीपीओ और मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
लूटी गयी रकम का हो रहा आकलन
बैंक प्रबंधन फिलहाल लूटी गई राशि और जेवरात का सटीक आकलन कर रहा है। शुरुआती अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की नकदी और जेवरात अपराधियों के हाथ लगे हैं। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
इलाके में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल
इस वारदात ने न सिर्फ बैंक ग्राहकों और कर्मचारियों को झकझोर दिया है, बल्कि मधुपुर शहर में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े शहर के मुख्य बाजार इलाके में हथियारबंद अपराधियों का इस तरह घुस जाना और 20 मिनट तक उत्पात मचाना पुलिस की चौकसी पर बड़ा सवाल है।





