बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति की ओर बढ़ता संवाद, जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान

Share

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बीच HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। मांझी ने स्पष्ट किया है कि NDA में 8 सीटों को लेकर उनकी पार्टी और गठबंधन के बीच सहमति बन चुकी है। मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि HAM दबाव की राजनीति नहीं करती है, बल्कि सहमति और संवाद के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखती है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान समेत अन्य सहयोगी दल सीटों को लेकर तीखे तेवर दिखा रहे हैं। मांझी के इस सहयोगी रवैये को NDA की एकजुटता को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है।

पटना में पत्रकारों से बातचीत में मांझी ने कहा हम लोग कोई दबाव की राजनीति नहीं करते हैं, प्रेशर पॉलिटिक्स करने वाले दूसरे लोग हैं वो कर रहे हैं। हम NDA को परिवार मानते हैं, जहां सबकी बात सुनी जाती है लेकिन अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेता है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग 35-40 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि गठबंधन में संतुलन बनाकर चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय NDA की बैठक में लिया जाएगा, जो जल्द ही होने की संभावना है।

जीतन राम मांझी ने बताया कि उनकी पार्टी को 8 सीटें मिल सकती हैं और उन्होंने दावा किया कि अगर 8 सीटें मिलती हैं, तो उनकी पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा ज्यादा सीट मिलेगी तो हम ज्यादा सीट जीतेंगे। HAM प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी फिलहाल राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त नहीं है, लेकिन चुनाव आयोग के अनुसार यदि कोई पार्टी विधानसभा में 6 सीटें जीतती है तो उसे मान्यता मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को पर्याप्त सीटें मिलीं और वे जीत दर्ज करती है तो यह HAM को मजबूती देगा।

सूत्रों के अनुसार NDA की बैठक कुछ ही दिनों में आयोजित की जा सकती है जिसमें जेडीयू, बीजेपी, लोजपा (रामविलास), HAM और अन्य सहयोगी दलों के बीच सीटों का अंतिम बंटवारा तय होगा। कुल 243 सीटों में से बीजेपी और जेडीयू को लगभग बराबर सीटें (100-102) मिलने की संभावना जताई जा रही है, जबकि छोटे दलों को करीब 40 सीटें दी जा सकती हैं। HAM प्रमुख ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में NDA एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और विजयी होगा। मांझी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी तैयारी में जुट जाएं क्योंकि चुनाव का बिगुल बज चुका है, उन्होंने कहा कि NDA की जीत ही सभी दलों की जीत होगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930