PATNA : बिहार में उमस भरी गर्मी से लोगों को तो राहत मिलने वाली है, लेकिन इसके साथ ही मौसम एक नई मुसीबत भी लेकर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
राज्य में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं गया, डेहरी, मधुबनी, अररिया समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। शनिवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की फुहारें पड़ती रहीं।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से पूरे बिहार में बारिश का सिलसिला तेज हो जाएगा। उत्तर बिहार के 12 जिलों जिनमें पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी जैसे इलाके शामिल हैं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है। शेष जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, साथ ही गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। सोमवार को स्थिति और बिगड़ सकती है, उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के 25 जिलों में कहीं-कहीं मूसलधार बारिश होने के आसार हैं। अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, ठनका गिरने की आशंका को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है, 10 सितंबर तक कई जिलों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है जिससे खासकर शहरी क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल राज्य में सामान्य से करीब 31% कम बारिश हुई है, जहां अब तक 820.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी वहीं सिर्फ 565.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में मौसम विभाग को उम्मीद है कि इस बारिश से यह कमी काफी हद तक पूरी हो सकती है।
मौसम के बदले मिजाज का असर तापमान पर भी देखने को मिलेगा। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।