PATNA : राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कोर्ट परिसर को खाली कराते हुए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर तैनात किया है। कोर्ट आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती कर दी गई है।
इस धमकी के बाद कोर्ट में चल रहे नियमित कामकाज पर भी असर पड़ा है। सुरक्षात्मक उपायों के तहत कोर्ट परिसर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी से जुड़े ईमेल की जांच की जा रही है और इसके पीछे शामिल व्यक्तियों की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। एक बार फिर ऐसी धमकी सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं। प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है।