RAJGIR : आगामी हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2025, जो कि 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर, बिहार में आयोजित होने जा रहा है, को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस भव्य अंतरराष्ट्रीय आयोजन में एशिया की प्रमुख पुरुष हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी।
इस टूर्नामेंट की सफलता में स्थानीय योगदान को अहम मानते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-सीईओ रवीन्द्रन शंकरण ने गुरुवार को राज्य के हॉकी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि वे बॉल बॉयज़ और बॉल गर्ल्स के रूप में इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
शंकरण ने कहा कि यह अवसर न केवल गर्व का विषय है, बल्कि युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल व्यवस्था को करीब से समझने का भी एक सुनहरा मौका है। इससे उनके भीतर अनुशासन, ज़िम्मेदारी और आत्मविश्वास का विकास होगा। राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा इन प्रशिक्षुओं को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे टूर्नामेंट के दौरान अपने दायित्वों को पूरी कुशलता और समर्पण के साथ निभा सकें।
प्राधिकरण का मानना है कि स्थानीय प्रशिक्षु न केवल आयोजन का अभिन्न हिस्सा बनेंगे, बल्कि बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर स्थापित करने में भी योगदान देंगे। हीरो एशिया कप 2025 को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है और आयोजन की सफलता के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।