हिसुआ में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से पहले पोस्टर विवाद, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

Share

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। हिसुआ स्थित विश्व शांति चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रस्तावित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से पहले कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर लगाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मामला तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू सिंह के समर्थकों ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पोस्टर कुछ स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टरों के ऊपर चिपका दिए। इससे नाराज होकर बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मामला इतना बिगड़ गया कि विश्व शांति चौक पर धरना तक शुरू हो गया, दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई और चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को बिगड़ते देख सदर एसडीपीओ और स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बाद में नवादा एसपी अभिनव धीमान ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया।

तनाव बढ़ने पर पुलिस ने पूर्व विधायक अनिल सिंह और उनके कुछ समर्थकों को हिरासत में लेकर हिसुआ थाने भेजा, वहीं कांग्रेस समर्थकों को भी शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह पूरी घटना आगामी चुनावों को लेकर दोनों दलों की पुरानी राजनीतिक रंजिश का नतीजा है। 22 अगस्त को पीएम मोदी की प्रस्तावित गया रैली और राहुल गांधी की यात्रा को लेकर दोनों पार्टियों में मुकाबला पहले से ही तेज है।

एसपी अभिनव धीमान ने कहा किसी भी तरह के उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि विवाद की असली वजह सामने आ सके। फिलहाल विश्व शांति चौक पर स्थिति नियंत्रण में है लेकिन अनिल सिंह की हिरासत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है, प्रशासन चुनाव से पहले माहौल शांत रखने के प्रयास में जुट गया है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930