नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी हिरासत में

Share

NAGPUR : सुबह नागपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन पुलिस कंट्रोल रूम को मिला। यह कॉल नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम के आपातकालीन नंबर 112 पर आया, जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और गडकरी के वर्धा रोड स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर के हर कोने की गहन जांच की गई। राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान उमेश राउत के रूप में हुई है, जो कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहता है और मेडिकल चौक स्थित एक देशी शराब फैक्ट्री में कार्यरत है।

प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि धमकी भरा फोन नशे की हालत में किया गया था, उमेश ने दावा किया है कि फोन उसने नहीं बल्कि उसके रूम पार्टनर ने किया था। हालांकि पुलिस ने एहतियातन उमेश को हिरासत में रखा है और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच फिलहाल जारी है और पुलिस उसके रूम पार्टनर से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर गडकरी के घर को निशाना बनाने की धमकी देने के पीछे मकसद क्या था। इस घटना के बाद नागपुर पुलिस ने मंत्री गडकरी के निवास की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होने दी जाएगी, फिलहाल आरोपी को थाने में रखकर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031