लातेहार में राहुल दुबे गिरोह का आतंक बरकरार, मगध कोलियरी में हमला कर पेलोडर व हाइवा को किया आग के हवाले

Share

LATEHAR : जिले में कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह का आतंक लगातार जारी है, बीती रात बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोल परियोजना में गिरोह ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दो पेलोडर और एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया। हमले के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद गिरोह ने सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनियों को धमकी देते हुए कहा है कि बिना मैनेजमेंट के किसी भी तरह का कार्य नहीं किया जाए, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

बताते चलें कि बीते दो माह में यह राहुल दुबे गिरोह की तीसरी बड़ी वारदात है, इससे पूर्व फुलबसिया रेलवे कोल साइडिंग और टोरी रेलवे कोल साइडिंग पर भी हमला कर हाइवा में आगजनी और गोलीबारी की गई थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है, कोल परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031