रांची में बारिश ने खोली सिस्टम की पोल, अशोक बिहार बना जलसागर

Share

DESK : राजधानी रांची में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात इस कदर बिगड़े हैं कि पॉश और वीवीआईपी इलाकों में भी पानी भर गया है। अशोक बिहार जिसे राजधानी के प्रमुख आवासीय इलाकों में गिना जाता है वहां की सड़कों ने अब नाले और तालाब का रूप ले लिया है। अशोक बिहार के निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम और जन प्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। नतीजा यह है कि बारिश होते ही घरों में पानी घुसने लगता है, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम की हालत बद से बदतर हो चुकी है। गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी भरा है और लोग घर से निकलने में असमर्थ हैं। जलजमाव के कारण डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। नगर निगम के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अचानक तेज़ बारिश के कारण सिस्टम पर दबाव बढ़ गया है। हमारी टीम मौके पर काम कर रही है और जल निकासी का प्रयास जारी है।

शहर के अन्य इलाकों में भी कमोबेश यही हाल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन बारिश के बाद ही जागेगा? मानसून से पहले नालों की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत और जलनिकासी की योजनाएं केवल कागज़ों पर ही रह जाती हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930