झारखंड: तीन IAS अफसरों ने सेंट्रल डेप्यूटेशन के लिए किया आवेदन, कई और कर रहे विचार

Share

रांची: झारखंड कैडर के कई IAS अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर जाने की योजना बना रहे हैं। अब तक तीन अधिकारियों — आर. रॉनिटा, आकांक्षा रंजन और मुकेश कुमार — ने औपचारिक रूप से सेंट्रल डेप्यूटेशन के लिए आवेदन दे दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, कई अन्य अफसर भी इस विकल्प पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

झारखंड में 224 स्वीकृत IAS पदों में से मात्र 170 पदों पर ही अधिकारी कार्यरत हैं, जिससे 54 पद रिक्त हैं। ऐसे में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वालों की संख्या बढ़ने से राज्य में प्रशासनिक भार और अधिक बढ़ सकता है।

मिड-कैरियर ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी

संदीप सिंह, रविशंकर शुक्ला, शशिरंजन सहित 2017 बैच तक के अधिकारी केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद मिड-कैरियर ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अब निर्णय राज्य सरकार के विवेक पर निर्भर है कि वह किसे अनुमति देती है।

वर्तमान में 14 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

झारखंड कैडर के 14 आईएएस अधिकारी वर्तमान में सेंट्रल डेप्यूटेशन में हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • चीफ सेक्रेटरी रैंक: शैलेश कुमार सिंह, निधि खरे, सतेंद्र सिंह
  • प्रमुख सचिव रैंक: सुनील वर्णवाल, राहुल शर्मा, केके सोन, हिमानी पांडेय, अराधना पटनायक
  • सचिव रैंक: मुत्थु कुमार, हर्ष मंगला
  • अन्य: राय महिमापत रे, शांतनु अग्रहरि, भुवनेश प्रताप सिंह, दिव्यांशु झा

इस साल रिटायर हो रहे अधिकारी

नामरिटायरमेंट तिथि
सुमन कैथरिन30 जून 2025
शशिभूषण मेहरा30 जून 2025
अजय कुमार सिंह31 जुलाई 2025
मनमोहन प्रसाद31 जुलाई 2025
अक्षय कुमार सिंह31 अगस्त 2025
ज्ञानेंद्र कुमार31 अगस्त 2025
लालचंद दादेल31 अक्टूबर 2025
नेलशन इयोन बागे30 नवंबर 2025

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930