मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन…जहानाबाद, गयाजी और रांची तक का सफर हुआ आसान

Share

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के भूपतिपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के अंतर्गत 1105 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक के एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का लोकार्पण किया। इस नए पथांश के निर्माण से सिपारा से महुली तक का सफर अब मात्र 5 से 6 मिनट में पूरा होगा, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने भूपतिपुर से पुनपुन तक नवनिर्मित पथांश का निरीक्षण किया और पुनपुन में स्थानीय जनता से मिलकर उनके हालचाल जाना। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नए मार्ग के बनने से पटना तक आने-जाने में समय और मेहनत दोनों बचेंगे। मुख्यमंत्री ने भी इस क्षेत्र से अपने पुराने लगाव को साझा करते हुए कहा कि वह हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जनता की समस्याओं को सुनते रहेंगे।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पथांश के निर्माण से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जैसे आसपास के जिलों तक पहुंच आसान हो जाएगी। इसके साथ ही, पटना शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और दक्षिण बिहार के कई जिलों के लोगों को यातायात में राहत मिलेगी। राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए यह सड़क जीवन को आसान बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने सिपारा के पास रुककर अधिकारियों को निर्देश दिया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पथांश सिपारा पुल के ऊपर से होकर मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर तक जाएगा और शेष कार्य को दो माह में पूरा करने का आदेश दिया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031