रामगढ़ : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे. उन्होंने जिले के लुकैयाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम में अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर सीएम ने लोगों से अपील की कि वे बेहतर राज्य बनाने में अपना योगदान दें. सरकार सरकारी कार्यालयों के दरवाजे दलालों के लिए बंद कर देगी.
जिले के गोला प्रखंड के लुकैयाटांड में गुरुवार को शहीद सोबरन सोरेन का 68वां शहादत दिवस समारोह का आयोजन था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. शहादत स्थल से लेकर सभा स्थल तक बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सभा स्थल में आगमन होते ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया और जयकारे से गूंज उठा. इसके बाद रामगढ़ उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मुख्यमंत्री का बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री शहादत स्थल पहुंचकर अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद सोबरन सोरेन के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर उपायुक्त रामगढ़ फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, अजय कुमार पुलिस अधीक्षक, सभी प्रखंड के बीडीओ सीओ थाना के प्रभारी मौजूद थे.





