देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी पर आज बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर का पट सुबह 04:07 बजे खुलते ही जलार्पण की शुरुआत हो गई। बाबा नगरी पूरी तरह से भगवामय हो चुकी है और कांवड़ियों की गूंज और हर-हर महादेव के जयकारों से कुमैठा तक का पूरा रूटलाइन गुंजायमान हो उठा है।
करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के जलार्पण की संभावना
- प्रशासन के अनुमान के अनुसार, आज करीब 3 लाख श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करेंगे।
- रविवार से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जब 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया।
- इससे पहले सावन की पहली सोमवारी को करीब सवा दो लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था।
बाबा की नगरी में माहौल भक्तिमय
- बाबा मंदिर के चारों ओर भगवा वस्त्रधारी श्रद्धालुओं की भीड़ है।
- सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर कांवड़ के साथ जयघोष करते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं।
- देवघर से कुमैठा तक का रूट पूरी तरह से भक्तों की आवाज़ से गुंज रहा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है।
- रविवार और सोमवार को भारी भीड़ के मद्देनजर ‘शीघ्र दर्शनम्’ सुविधा पर रोक लगा दी गई है।
- जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन विभाग मिलकर भीड़ नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने में जुटे हैं।
कांवड़ यात्रा अपने चरम पर
- सावन महीने के दौरान कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है।
- श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर देवघर पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करते हैं।
बाबा मंदिर परिसर, शिवगंगा घाट, रूटलाइन और बैरिकेडिंग वाले मार्गों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें दिख रही हैं। हर-हर महादेव के नारों और भक्तिभाव से ओतप्रोत वातावरण में देवघर एक बार फिर आस्था की राजधानी बन चुका है।
Post Views: 146