लखीसराय : बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आई है जहां बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में घरेलु विवाद में घर आए ITBP के जवान ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारी कर आत्महत्या कर ली. इस तरह दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में मंगलवार देर शाम छुट्टी पर घर आए ITBP जवान विकास कुमार ने पारिवारिक विवाद में पिता उदय सिंह को गोली मारी. फिर बाद में जवान ने खुद को भी गोली मारी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे.
ग्रामीणों ने कहा पिता की हत्या के बाद जवान अपने बड़े चाचा पर भी हमला करने पहुंचा, लेकिन उन्होंने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई. घटना के बाद पूरा गांव दहशत का माहौल है.
पुलिस ने बताया कि पिता का शव घर के अंदर मिला. वहीं जवान का शव घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसपी अजय कुमार और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में मामला पूरी तरह पारिवारिक विवाद का लग रहा है.





