रामनगरी में एरोल मस्क की आस्था: रामलला के दर्शन कर सराही भारतीय संस्कृति

Share

अयोध्या : टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार को अयोध्या का दौरा किया और रामलला के दर्शन किए। वे दोपहर में अपने विशेष विमान से महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहाँ पारंपरिक स्वागत के साथ उनका अभिनंदन किया गया।

राम जन्मभूमि में आरती, “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंजा परिसर

एरोल मस्क ने राम जन्मभूमि परिसर में पूजा-अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया। जैसे ही उन्होंने “जय श्रीराम” का उद्घोष किया, पूरा एयरपोर्ट परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। उनके साथ लगभग 15 विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे, जिन्होंने भगवान श्रीराम की आरती में भाग लिया।

भारतीय संस्कृति की सराहना, निवेश का दिया संकेत

हनुमानगढ़ी के महंत हेमंत दास की उपस्थिति में मीडिया से बातचीत करते हुए एरोल मस्क ने कहा:

“मेरा यह भ्रमण भारत में निवेश के अवसरों को तलाशने के उद्देश्य से है। भारतीय संस्कृति का गौरवशाली इतिहास है, जिसका मैं सम्मान करता हूँ।”

रामलला के बाद हनुमानगढ़ी के दर्शन

राम जन्मभूमि में समय बिताने के बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन किए। वहाँ उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात कर अपनी यात्रा और भारत में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। एरोल मस्क सर्वोटेक पावर लिमिटेड के ग्लोबल एडवाइजर हैं। उनकी यह यात्रा भारत की हरित तकनीक, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से जुड़ी हुई है।

उन्होंने हाल ही में हरियाणा के सोनीपत स्थित सर्वोटेक के उन्नत निर्माण संयंत्र का दौरा भी किया है।

एलन मस्क की बहन भी रहीं साथ

इस दौरे में एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी — यानी एलन मस्क की बहन — भी अयोध्या पहुंचीं। अयोध्या एयरपोर्ट पर राम मंदिर ट्रस्ट, जिला प्रशासन और हनुमानगढ़ी के पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

 “राम की नगरी बन रही वैश्विक आकर्षण का केंद्र”

तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष महंत श्री गिरि ने कहा, “रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से विश्वभर की महान हस्तियां अयोध्या आ रही हैं। एरोल मस्क का आना दर्शाता है कि भगवान राम की प्रतिष्ठा अब वैश्विक स्तर पर स्थापित हो रही है।”

दिल्ली में देंगे ग्रीन टेक पर मुख्य भाषण

एरोल मस्क अब दिल्ली में आयोजित इंडिया-ग्लोबल ग्रीन टेक विजन फोरम 2025 में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे, जहाँ वे भारत में हरित विकास और टिकाऊ तकनीक के भविष्य पर अपने विचार साझा करेंगे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031