बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे विदेश मंत्री जयशंकर

Share

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत सरकार और जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए वह कल (31 दिसंबर ) को ढाका जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने आज इस संदर्भ में जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने 80 वर्ष की आयु में सुबह छह बजे अंतिम सांस ली। यह घोषणा बीएनपी मीडिया सेल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न नेताओं ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने इसे बांग्लादेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की ओर से संवेदना व्यक्त की। वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर कहा कि सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे करियर के दौरान खालिदा जिया ने बांग्लादेश की राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिया के परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं प्रगट की हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031