DELHI : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर के दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरुजी का पूरा जीवन जनजातीय समाज के उत्थान और कल्याण को समर्पित रहा है। उन्होंने सामाजिक न्याय और आदिवासी अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। देश उनकी सेवाओं को कभी नहीं भूल पाएगा।

Post Views: 111