पूर्वी चंपारण के सुगौली में डीसीएम वाहन में छिपा कर लाया जा रहा शराब की बड़ी खेप बरामद

Share

पूर्वी चंपारण। जिले के सुगौली थाना की पुलिस व पटना मध निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए डीसीएम वाहन में तस्करी कर लायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है।

पुलिस की यह कार्रवाई श्रीपुर चौक के पास की गई।जहां बेतिया की ओर से आ रही एक डीसीएम वाहन से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर ने तस्करी का नया और शातिराना तरीका अपना कर डीसीएम गाड़ी में गैस भरने वाली तीन बड़ी टंकियों के अंदर शराब को छुपा कर रखा था।ताकि किसी को शक न हो।

तस्कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हुए पूर्वी चम्पारण जिले के श्रीपुर चौक तक पहुंच भी गया था।लेकिन उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि आगे सुगौली पुलिस पहले से हीं घात लगाए उनका इंतजार कर रही है।

जैसे ही संदिग्ध डीसीएम वाहन श्रीपुर चौक पर पहुंचा पुलिस टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान गैस टंकियों को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर रखी गई थी।

पुलिस की गहन पड़ताल में हरियाणा निर्मित रॉयल ग्रीन ब्रांड की 750 एमएल की 405 बोतलें, 375 एमएल की 94 बोतलें, 180 एमएल की 35 बोतलें, इसके अलावा ब्लैक बकार्डी की 11 बोतलें बरामद की गईं। कुल मिलाकर करीब 353 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मौके से डीसीएम वाहन के चालक सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

जब्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर DL1LAQ4184 बताया गया है। गिरफ्तार चालक के बारे में जानकारी मिली है कि वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस तस्करी के पीछे सक्रिय गिरोह व अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की सघन जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031