पलामू। जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भूखला की प्रियंका देवी उर्फ पूजा देवी (25) की हत्या पति के प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर की गयी थी। पुलिस ने मंगलवार को घटना का उदभेदन करते हुए मामले में तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रियंका देवी की हत्या मामले में पति रंजीत मेहता और उसकी प्रेमिका गुड्डी देवी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की।
दोनों ने बताया कि प्रियंका उसके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही थी और वह अक्सर विरोध करती थी। उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनायी गई। इसे लेकर पड़वा के लाला कुमार और गोविंद कुमार को 40 हजार रूपए की सुपारी दी गई। 28 दिसंबर की रात में प्रियंका को बेहोशी की दवा सुंघाकर रंजीत मेहता, मुकेश मेहता, लाला कुमार, गोविंद और सुनील बाइक पर बैठाकर गुड्डी के घर नावाबाजार के तुकबेरा पहुंचे। यहां मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी गयी और तुकबेरा के डेरौवना में टावर के बगल में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। मरे हुए कुत्ते को गड्ढे के बगल में रख दिया गया, ताकि बदबू आने पर लोग यह समझे की मरा कुत्ता का गंध आ रहा है।
विश्रामपुर के एसडीपीओ आलोक टूटी ने बताया कि मामले में प्रियंका देवी हत्याकांड में सुपारी किलर विश्रामपुर के भूखला कौड़िया के सुनील कुमार, पड़वा के लाला कुमार और गोविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में इस्तेमाल मफलर, तीन मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गयी है।
प्रियंका देवी हत्याकांड में उसकी मां पांडू के दरूआ की अनिता देवी और अनिता के पति द्वारिका मेहता ने 31 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। एक जनवरी को प्रियंका का शव नावाबाजार के तुकबेरा टोला डेरौवना गांव में टावर के पास दफन अवस्था में जेसीबी की मदद से बरामद हुआ था।
कार्रवाई टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शिवनाथ रंजन, अनुसंधानकर्ता शैलेभ कुमार, विनोद राम, अखिलेश कुमार, बलराम दास, भगवान सिंह शामिल थे।





