देवघर : बाबानगरी देवघर के जैप-5 में शनिवार को राइफल साफ करने के दौरान अचानक फायर होने से पुलिस जवान की मौत हो गई. घटना से साथी पुलिस जवानों में शोक की लहर है.
बताया जा रहा है कि जैप-5 में ड्यूटी के बाद हथियार साफ करते समय अचानक गोली चल गई जिससे बिहार के भभुआ निवासी 50 वर्षीय पुलिस जवान शिव पूजन पाल की मौके पर ही मौत हो गई. गोली लगते ही काफी अफरा-तफरी मच गई.
घटना के बाद बड़ी संख्या पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुँचे. घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में लापरवाही या तकनीकी कारणों की भी पड़ताल की जा रही है. जैप-5 परिसर में इस हादसे के बाद साथी जवानों में शोक की लहर है.
Post Views: 29





