रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जैक ने मैट्रिक यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। काउंसिल ने एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर दिया है। हालांकि, एडमिट कार्ड केवल संबंधित स्कूल और कॉलेजों के प्रधानाचार्य ही डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को अपना एडमिट कार्ड अपने-अपने विद्यालय से प्राप्त करना होगा।
जैक ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर विद्यार्थियों में वितरित करें, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
3 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
JAC 10वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 3 फरवरी 2026 से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 के बीच प्रैक्टिकल और वाइवा लिया जाएगा।
वही परीक्षा समाप्त होने के बाद 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक स्कूल स्तर पर प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष भी परीक्षा प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका के माध्यम से ली जाएगी। काउंसिल की ओर से ओएमआर शीट उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर भी छात्रों को उत्तरपुस्तिका में ही लिखने होंगे।
परीक्षा में कुल अंकों का विभाजन इस प्रकार किया गया है-30 प्रतिशत अंक बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए, 50 प्रतिशत अंक लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए तथा 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य जैक की वेबसाइट पर जाकर ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड सेकेंडरी एग्जाम 2026’ लिंक पर क्लिक कर कक्षा 10वीं परीक्षा पोर्टल में लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालकर छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।जैक ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें और सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें।





