पूर्वी सिंहभूम। साकची थाना क्षेत्र के जुबिली पार्क गेट नंबर-1 के पास गुरुवार को दिनदहाड़े हुई मोबाइल छिनतई की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पार्क के समीप सड़क किनारे चाय पी रही एक युवती से अचानक मोबाइल झपटकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती जुबिली पार्क के पास स्थित एक दुकान पर चाय पी रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक युवक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार होने लगा। घटना इतनी अचानक हुई कि युवती कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गई, लेकिन जैसे ही उसने शोर मचाया, आसपास मौजूद लोग तुरंत हरकत में आ गए। लोगों ने आरोपित का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़कर काबू में कर लिया।
आरोपित को पकड़ने के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से आरोपित को छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस के अनुसार, आरोपित से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अकेले इस तरह की वारदात करता है या किसी गिरोह के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता है।
उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में दो दिन पूूूर्व चोरों ने करीब दर्जन भर दुकानों में सेंधमारी की थी।





