छपरा : अमनौर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूली वाहन में टक्कर मार दी. दुर्घटना में लगभग एक दर्जन बच्चे और वाहन के ड्राइवर घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों और वाहन चालक को इलाज के लिए अमनौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये.
बताया जा रहा है कि अमनौर–तरैया मुख्य मार्ग पर जान–नारायणपुर रोड के पास के.डी. पब्लिक स्कूल की वैन नारायणपुर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी. हादसे में करीब 12 बच्चे एवं चालक घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं सभी घायलों को अमनौर स्थित सीएचसी भेजा गया. सीएचसी में मौजूद डॉ. प्रकाश ने सभी घायलों का इलाज किया. 3 बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जबकि कुछ को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. एक बच्चे का उपचार अमनौर में जारी है. वाहन चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है.





