चाईबासा के बेनीसागर में हाथी ने और दो की ली जान, पूरे इलाके में दहशत

Share

पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मझगांव प्रखंड के झारखंड–ओडिशा सीमा क्षेत्र स्थित बेनीसागर ब्लॉक में शुक्रवार सुबह जंगली हाथी ने हमला कर दो लोगों की बेरहमी से जान ले ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और ग्रामीण भय के साये में जीने को मजबूर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मझगांव पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब आठ बजे अचानक हाथी आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। बेनीसागर गांव निवासी 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग बच्चा उसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी ने दोनों को पटक-पटककर मार डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमले के बाद हाथी काफी देर तक नाबालिग के शव के पास ही खड़ा रहा, जिससे आसपास के लोग सहमे रहे और कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और मझगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र को घेर लिया गया और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई। वन विभाग की ओर से हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और उसे आबादी से दूर जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।

वन अधिकारियों के अनुसार, यह हाथी हाल के दिनों में अलग-अलग इलाकों में लगातार दिखाई दे रहा है और आक्रामक व्यवहार कर रहा है। ग्रामीणों से जंगल की ओर अकेले न जाने, सुबह-शाम सतर्क रहने और हाथी दिखने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की गई है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031