पटना:चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना की सूचना मिलने में हुई देरी और पुलिस के देर से मौके पर पहुंचने के कारण गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर रेंज आईजी जितेन्द्र राणा ने की है।
आईजी ने कहा कि, “यह सही है कि पुलिस को हत्या की सूचना नहीं मिली, लेकिन थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद सूचना का न मिलना गंभीर लापरवाही है। इससे प्रतीत होता है कि थाना का सूचना तंत्र विफल हो चुका है।”
चार पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण तलब
घटना के बाद एसएसपी ने गांधी मैदान थाना के चार अन्य पुलिसकर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगा है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में सूचना तंत्र की समीक्षा और सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा।
घटना का विवरण
- घटना की तारीख: 4 जुलाई 2025
- स्थान: गांधी मैदान थाना क्षेत्र, राम गुलमा चौक
- घटना:
उद्योगपति गोपाल खेमका की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। - जांच व कार्रवाई:
- एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया।
- उसकी निशानदेही पर कोतवाली क्षेत्र स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट से हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक साव गिरफ्तार।
- पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक को भी बरामद किया।