सीएम हेमन्त सोरेन ने दुमका में झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का किया उद्घाटन

Share

दुमका :   मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दुमका एयरपोर्ट स्थित झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा राज्य सरकार अब विकास की रफ्तार को नयी दिशा दे रही है. अब इस इलाके के युवा सिर्फ हवाई जहाज पर चढ़ेंगे ही नहीं, बल्कि उड़ायेंगे भी.

  सीएम ने लोगों से सरकार का साथ देने की अपील करते हुए कहा आप एक हाथ बढ़ाइए, हम उसे दोनों हाथों से पकड़कर विकास की नयी ऊंचाइयों तक जायेंगे. सीएम ने कहा कि झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने के बाद सरकार ने विकास की एक नयी लंबी लकीर खींचने का फैसला लिया है, जिसकी शुरुआत संताल परगना को केंद्र में रखकर की गयी है. यहां से निकली विकास की यह लकीर रांची और दिल्ली तक जायेगी.

मुख्यमंत्री ने बताया कि फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में हर वर्ष 30 युवाओं को कॉमर्शियल पायलट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें 15 सीटें आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए होंगी. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. शेष 15 सीटों पर रियायती शुल्क पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस संस्थान की परिकल्पना पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने 2008 में की थी. उस समय इस संस्थान को आगे बढ़ाने के बजाय, इसको बंद डब्बे में डाल दिया. ऐसे संस्थानों को पूर्व में निरंकुश करने का काम किया गया. अब सरकार इसे फिर से शुरू कर रही है ताकि क्षेत्र के मूलवासी और आदिवासी युवा भी पायलट बनकर उड़ान भर सकें.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 300 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. लाभुकों के बीच अबुआ आवास, ट्राइसाइकिल और अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कई एसएचजी समूह को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी. इसके अलावा मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि यह योजना जनवरी माह में पूरी हो जायेगी और सैकड़ों गांव को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायेगी. कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव प्रशांत कुमार, दुमका के सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, डीआइजी अंबर लकडा, झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के निदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा, डीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक व्यास, डीडीसी अनिकेत सचान आदि मौजूद थे.

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031