सहरसा : बिहार के सहरसा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां न्यू कॉलोनी पश्चिमी भाग से मंगलवार को बैंक मैनेजर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
.
बताया जा रहा है कि IDIB बैंक के मैनेजर राकेश वर्मा (उम्र — 48साल) अपने घर पर पंखे से लटके पाए गए. घटना की जानकारी बैंक स्टाफ को तब हुई जब वे निर्धारित समय पर बैंक नहीं पहुँचे.
सूचना के अनुसार, मंगलवार सुबह 10 बजे राकेश वर्मा बैंक नहीं पहुँचे. 11 बजे तक उनसे संपर्क नहीं होने पर सहकर्मियों ने कई बार कॉल किया, पर कोई जवाब नहीं मिला. बाद में बैंक का एक क्लर्क उनके न्यू कॉलोनी स्थित आवास पर गया. घर का दरवाज़ा अंदर से बंद मिला. खिड़की से झाँकने पर लोगों ने कमरे में पंखे से लटके राकेश बर्मा का शव दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया.
पुलिस मौके पर पहुँची और प्रथम दृष्टि में घटना को आत्महत्या बताया गया. घर पर किसी अन्य सदस्य के न होने की जानकारी मिली. मृतक की पत्नी और बच्चे किसी शादी समारोह में भागलपुर/गोड्डा गए हुए थे; उन्हें सुबह 11 बजे फोन कर सूचित किया गया. देर शाम पत्नी सहरसा पहुँची, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस के अनुसार — “हम हर पहलू की जाँच कर रहे हैं. घरेलू- पारिवारिक विवाद या बैंक से जुड़े किसी दबाव के बारे में शुरुआती जानकारी में कुछ स्पष्ट नहीं मिला है. किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवरणात्मक जांच आवश्यक है.
पत्नी ने बताया कि परिवार में किसी प्रकार का विवाद या परेशानी नहीं थी और बैंक से संबंधित कोई दबाव भी उन्हें पता नहीं. परिजनों और स्थानीय लोगों के बयानों व तकनीकी जाँच के आधार पर पुलिस पूरी तरह जांच कर रही है.
घटना से इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने कहा कि मामला संवेदनशील होने के कारण विस्तृत जाँच जारी है और मृतक के मोबाइल व बैंक संबंधी कागजात की पड़ताल की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो शादी के बाद जो लड़की की दूसरी शादी थी दोनों का संबंध अच्छा नहीं था.





