गिरिडीह : जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया. गांडेय के कुंडलवादह, बदगुंदा, पर्वतपुर, अहिल्यापुर तथा बेंगाबाद प्रखंड के बेंगाबाद और महुआर पंचायत में शिविर लगाए गए.
सोमवार को आयोजित शिविरों में राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन,डीसी रामनिवास यादव ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉल, सेवाओं की उपलब्धता, आवेदन प्रक्रिया व आमजन की सहभागिता का जायजा लेते हुए अधिकारियों को त्वरित व पारदर्शी सेवा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार का उद्देश्य योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाना और लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है. पात्र लाभुकों को समयबद्ध लाभ उपलब्ध कराने तथा आवेदनों के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए. इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के जरिय आप सब से और भी नजदीकी से जुड़ कर कार्य करने का प्रयास कर रही है. आपकी समस्याओं की नजदीक से देखना और इसका त्वरित समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है . इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सरकारी सेवाएं उनके द्वार तक उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से प्रदान करें तथा आवेदनों के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. अबुआ की सरकार मतलब आपकी सरकार. शिविर में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य बीमा एवं श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित अनेक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निष्पादन किया गया. डीसी ने लोगों से अधिक संख्या में शिविरों में पहुँचकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.





