सोमनाथ। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्य और आकर्षक ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस अनोखे कार्यक्रम से पवित्र सोमनाथ धाम में उत्सव और आनंद का माहौल बन गया। इस ड्रोन शो में करीब 3000 ड्रोन की मदद से अरब सागर के ऊपर आकाश में रोशनी के सुंदर संयोजन से विभिन्न चित्र उकेरे गए। आकाश में बनते इन प्रकाशमय दृश्यों ने सभी का मन मोह लिया।

ड्रोन लाइट के माध्यम से त्रिशूल, ओम, तांडव नृत्य करते भगवान शंकर, वीर हमीरजी, अहिल्याबाई होल्कर, सोमनाथ पर आक्रमण का दृश्य, सरदार वल्लभभाई पटेल, स्वाभिमान पर्व का लोगो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति प्रदर्शित की गई। इन सभी चित्रों में भारतीय संस्कृति, आत्मगौरव और राष्ट्रीय अभिमान की झलक देखने को मिली। इस भव्य ड्रोन शो का संचालन कुल 40 प्रशिक्षित ऑपरेटरों द्वारा किया गया। करीब 15 मिनट तक चले इस कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमनाथ मंदिर परिसर में मौजूद रहकर इस भव्य ड्रोन शो का आनंद लिया। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं और दर्शकों ने भी इस अद्भुत नजारे को देखकर गर्व और खुशी का अनुभव किया। ड्रोन शो समाप्त होने के तुरंत बाद पास के समुद्र तट पर भव्य आतिशबाजी की गई। विभिन्न प्रकार के पटाखों से पूरा आकाश रंग-बिरंगा नजर आया और माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।


पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार शाम सोमनाथ पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वे सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना तथा जलाभिषेक किया और ओमकार जाप में हिस्सा लिया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उनकी अध्यक्षता में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हमीरजी सर्कल से पैदल चलकर सोमनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान दिग्विजय द्वार पर साधु-संतों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे 72 घंटे चल रहे ओमकार जप अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान मोदी ने भगवान सोमनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में आयोजित भव्य ड्रोन शो का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उप-मुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
सोमनाथ पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, सोमनाथ में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जो हमारी सभ्यतागत हिम्मत का गौरवशाली प्रतीक है. यह दौरा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान हुआ है, जब पूरा देश 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के हज़ार साल पूरे होने पर एक साथ आया है। लोगों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभारी हूं।

पीएम मोदी ने अपने दूसरे एक्स पोस्ट में लिखा कि आज शाम सोमनाथ में, मैंने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंदिर परिसर में बुनियादी ढांचे के उन्नयन से संबंधित विभिन्न पहलुओं और सोमनाथ की तीर्थयात्रा को और भी यादगार बनाने के तरीकों की समीक्षा की।

उल्लेखनीय है कि गजनवी के आक्रमण के 1000 वर्ष पूर्ण होने और मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के 75 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। नन्हीं बालिकाओं से लेकर वृद्ध महिलाओं तक, 100 आहिरराणियां पारंपरिक वेशभूषा और लोकसंगीत की धुनों पर संस्कृति का गौरव प्रस्तुत की।





