पटना: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहा है, राज्य की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है। तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए एक नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया।
इस प्रचार गीत की टैगलाइन है—‘तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे।’ इस गीत में तेजस्वी यादव को सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि “बिहार का बेटा” बताया गया है, जो सूबे में बदलाव की अलख जगाएगा। गाने के बोलों में बिहार के भविष्य के लिए आशा और उम्मीद का संदेश झलकता है।
मगही भाषा में बना है प्रचार गीत
करीब 5 मिनट 43 सेकंड लंबे इस प्रचार गीत की शुरुआत बिहार के ग्रामीण जीवन और प्राकृतिक दृश्यों से होती है। मगही भाषा में तैयार इस गीत के माध्यम से तेजस्वी यादव की छवि एक जुझारू, संवेदनशील और युवाओं के नेता के रूप में प्रस्तुत की गई है। राजद की तरफ से जारी वीडियो में ग्रामीण पृष्ठभूमि, युवाओं की भागीदारी और विकास की झलक भी दिखायी गई है।
तेजस्वी यादव ने इस गीत को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा—
“रौशन सवेरा लईहें गे।”
तेजस्वी का फोकस युवा वोटरों पर
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने छात्र-युवा संसद कार्यक्रम में भाग लिया, जहां बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा—
“बिहार का युवा अब सत्ता के फैसले का इंतजार नहीं करेगा, बल्कि सत्ता का फैसला करेगा। बिहारी युवा मिट्टी के नहीं, हौसलों और हिम्मत के बने हैं।”
चुनाव से पहले प्रचार अभियान को धार
राजद का यह प्रचार गीत आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस बार भावनात्मक और जमीनी मुद्दों पर वोटरों को जोड़ने की कोशिश करेगी। तेजस्वी यादव को पार्टी की उम्मीद और बिहार के भविष्य के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया गया है।