मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आई है. अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के समीप गंडक नदी किनारे एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने चार शव पड़े देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
महिला की पहचान कृष्णमोहन की पत्नी ममता के रूप में हुई है, जबकि बच्चों में बेटी कृति और दो बेटे अंकुश व आदित्य शामिल हैं. चारों शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और मौके पर भारी भीड़ जुट गई. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हत्या कर चारों की लाश नदी किनारे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस मामले में मृतका के पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पत्नी और बच्चों का शादी की नीयत से किडनैप कर हत्या की गई है.
10 तारीख से थे लापता
परिजनों का कहना है कि ममता और उसके तीनों बच्चे 10 तारीख से लापता थे, जिसकी शिकायत पहले ही दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया है और फॉरेंसिक जांच की तैयारी की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने आएगी. फिलहाल इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.





