NDA सरकार गठन के बाद पहली औपचारिक भेंट
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका था, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से औपचारिक रूप से मिले। गौरतलब है कि एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आए थे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री देर शाम पटना लौट आए।
बिहार के मुद्दों पर हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान बिहार से जुड़े विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ संसद में पेश किए गए नए विधेयकों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को ‘सात निश्चय-3’ योजना की जानकारी दी और इसके तहत प्रस्तावित योजनाओं तथा वित्तीय प्रबंधन पर भी विस्तार से बात की।
एनडीए सूत्रों का कहना है कि बैठक में डबल इंजन सरकार के तहत लोकहित से जुड़ी योजनाओं के विस्तार और राजनीतिक विषयों पर भी मंथन किया गया।
गृह मंत्री से भी हुई भेंट
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी अलग से भेंट की। इस मुलाकात को भी औपचारिक बताया गया है। इसमें एनडीए से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान भी केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ही दिल्ली पहुंचे थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से उनकी मुलाकात हुई





