सारण। छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, शांति भंग और सरकारी कार्य में बाधा करने वाले युवाओं के विरुद्ध सीआईबी और रेसुब पोस्ट छपरा ने संयुक्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान छपरा जंक्शन के सेकेंड एंट्री गेट और प्लेटफार्म नंबर आठ से कुल छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन मोटरसाइकिल और छह मोबाइल बरामद किया गया है।
इन युवाओं के द्वारा बिना अनुमति प्रतिबंधित क्षेत्र प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मोटरसाइकिल से स्टंट करना, अमर्यादित गानों पर रील बनाना, शोर-शराबा कर यात्रियों को परेशान करना और सरकारी कार्य में बाधा डालना के आरोप में रेल अधिनियम के तहत छह मामले दर्ज किए गए हैं। सीआईबी और रेसुब की टीम गश्त पर थी तभी देखा गया कि कुछ युवक तीन मोटरसाइकिलों पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे और मोबाइल से उसका वीडियो बना रहे थे।
वहीं, प्लेटफार्म नंबर 8 पर दो अन्य युवक बिना किसी अधिकार पत्र के प्रवेश कर अभद्र गानों पर रील बना रहे थे, जिससे रेल यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाते हैं।रेलवे प्रशासन एवं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने नागरिकों एवं यात्रियों से अपील की है कि रेलवे परिसर स्टंट या रेल बनाने की जगह नहीं है ऐसी गतिविधियां न केवल कानून अपराध है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है।





