चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी प्रखंड स्थित लिपुंगा गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. मंगलवार सुबह दोनों का शव बरामद किया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
बताया जा रहा है कि नोवामुंडी प्रखंड स्थित लिपुंगा गांव में सोमवार देर रात गांव के बुजुर्ग दंपती 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. मंगलवार सुबह एक ग्रामीण जब खेत की ओर जा रहा था, तब उसने दंपती को खटिया पर लेटा देखा और सामान्य समझकर आगे बढ़ गया. कुछ देर बाद वापस लौटने पर जब आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने चादर हटाई. इसके बाद जो दृश्य सामने आया, उसे देखकर ग्रामीण के होश उड़ गए. दोनों का गला गहरे घाव के साथ कटा हुआ था और खटिया खून से सनी थी. शोर मचते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गए.
ग्रामीणों के अनुसार, गांव में लंबे समय से अंधविश्वास और डायन-बिसाही के आरोपों को लेकर तनाव बना रहता है. मृतक दंपती को भी कुछ लोग संदेह की नजर से देखते थे. आशंका जताई जा रही है कि हत्या इसी विवाद का नतीजा हो सकती है.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दंपती का हाल ही में कुछ ग्रामीणों से विवाद हुआ था. इस मामले में रविवार को पंचायत बुलाई गई, जिसमें दंपती पर जुर्माना लगाया गया था. आरोप है कि जुर्माना देने से इनकार के चलते देर रात वारदात को अंजाम दिया गया.
गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि मौके से टूटी हुई कुल्हाड़ी मिली है. हत्या अत्यंत नजदीक से गला रेतकर की गई है. प्राथमिक जांच में गांव के ही कुछ लोगों पर शक है और सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.





